ज्ञानोदय विद्यालय (म.प्र. शासन) हुरावली, मुरार ग्वालियर में सत्र 2018-19 के लिए विभिन्न विषयों में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता हेतु समाचार पत्र में निम्नानुसार सूचना का प्रकाशन किया जाना है। यह आलेख आपको आवेदन और समग्र परीक्षा विवरण का पूरा विचार देगा। और भी नौकरियों की सूचनाओं के लिए हमारे फेसबुक और ट्विटर को फॉलो जरूर करे।
अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता
पद व संख्या
वर्ग –1 :- भौतिकी (1), रसायन विज्ञान (1), हिन्दी (1)
योग्यता :- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि, बी.एड. उपाधि।
वर्ग–2 :- कम्प्यूटर शिक्षक (1)
योग्यता :- संबंधित विषय में स्नातक/समकक्ष उपाधि
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र समस्त प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ दिनांक 25.06.2018 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
अतिथि शिक्षकों की यह व्यवस्था पूर्णतः अस्थायी है।
नोट :- 1. अतिथि शित्रकों की शर्तें एवं मानदेय म.प्र. शासन के अ.जा. एवं अ.ज. जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार होगा।
2. आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
नौकरी की सुचना
ज्ञानोदय विद्यालय (म.प्र. शासन) हुरावली, मुरार ग्वालियर की और भी नौकरियों की सुचना पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर पेज को फॉलो करें। www.examconnect.com