● तीसरी तिमाही में रही 7% जीडीपी में वृद्धि।
नोटबंदी के बाद जारी विकास दर केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी की गई है।
● 79.9 अंक पर पहुँची विश्व आर्थिक इंडेक्स।
● 1 जुलाई सें लागू होगा सभी राज्यों में जीएसटी ।
आर्थिक सचिव शक्तिकांत दास ने स्पष्ट किया है, कि वस्तु एंव सेवा कर जुलाई 1 से सभी राज्यों में लागू कर दिया जायेगा।
●.दिल्ली में प्रारंभ हुआ देश का पहला हेलिपोर्ट।
रॊहणी क्षेत्र में यह पोर्ट प्रारंभ किया गया है। जिसमें चारहैंगर तथा 16 हेलीकाप्टर की पार्किंग सुविधा भी है।
● रेल मंत्री द्वारा अंत्योदय एक्सप्रेस तथा हमसफर एक्सप्रेस को रवाना किया गया है।
अंत्योदय एक्सप्रेस कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच शुरू हुई यह ट्रेन देश की ऐसी पहली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी की है।
● 64 भारतीय निर्यातक गल्फफूड 2017 में हिस्सा लेंगे।
5 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव 2 मार्च 2017 तक चलने वाला है।
● जीतू राय ने जीता कांस्य पदक।
विश्व शूटिंग विश्वकप में 10मी. एयरपिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत के जीतू राय ने कांस्य पदक जीता है।
● मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश फुटबॉल लीग का खिताब जीता।
स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जे. इब्राहिमोविक के दो गोल की बदौलत इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह ख़िताब जीत लिया है।
● जो–विलफ्रेड सोंगा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी लुकास पॉउली को पराजित कर ओपन 13 का खिताब जीता।
Facebook Comments