● तमिलनाडु के छात्र आकाश मनोज ने साइलेंट हार्टअटैक का पता लगाने वाली तकनीक की खोज की है। उन्हे अपनी उपलब्धि हेतु राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया है।
● अटारी बार्डर पर लहराया गया सबसे ऊँचा तिरंगा।
पाकिस्तान से लगी भारत की अटारी बार्डर पर सबसे ऊँचा 360 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया गया है।
● 50% तक महंगा हो जायेगा 1000 cc से अधिक क्षमता वाली कारों का थर्ड पार्टी बीमा।
बीमा नियामक इरडा ने वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम 50% तक बढाने का प्रस्ताव रखा है।
● शहनाज हुसैन का बिजनेस मॉडल हार्वड यूनीवर्सीटी में पढ़ाया जायेगा।
हार्वड बिजनेस स्कूल में शाहनाज के क्रीएटिंग इमरजिंग मार्केट इंटरव्यू को शामिल किया गया है।
● गुड्स एंव सर्विस टैक्स जीएसटी के लिये प्रस्तावित 3 विधेयकों को अंतिम रुप देगी काउंसिल। 11वी बैठक दिल्ली में हो रही है आयोजित।
● रेडियो चैनलों का संचालन करने वाली कंपनी म्यूजिक ब्राडकास्ट लिमिटेड अपना आइपीओ आज से करेगी प्रारंभ।
● रिलांयस लिमिटेड चार लाख करोड़ पूंजीकरण को पार करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है।
● भोपाल में आयोजित महिला हॉकी टेस्ट मैच में भारत ने बेलारुस को 3-1 से हराया।
● आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस पुरुष ट्रूर्नामेंट आज से छत्तीसगढ में होगा प्रारंभ।
● एंडी मरे ने फर्नाडो वर्डास्को को हराकर दुबई ओपन टेनिस ख़िताब जीता।
Facebook Comments