● केंद्र सरकार ने किया आधार पे-एप लांच ।
बिना डेबिट व क्रेडिट कार्ड के अंगूठे के फिंगर प्रिंट की सहायता से आधार पे द्वारा भुगतान किया जा सकेगा।तथा इसके भुगतान पर मर्चेन्ट शुल्क नही लगेगा।
● उज्वला योजना में आधार होगा अनिवार्य।
निःशुल्क एलपीजी वितरण योजना उज्वला में क्रेंद सरकार ने आधार को अनिवार्य कर दिया है।
● शिवसेना के विश्वनाथ माहदेश्वर मुंबई बीएम से मेयर चुने गये है।
● कल्याणी कहलायेगीं विधवा महिलायें।
महिला दिवस पर मप्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है,कि प्रदेश में विधवा महिलाओं को कल्याणी कहॉ जायेगा।
● अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की जेलों में बंद 8 महिला कैदियों को ‘तिनका तिनका बंदिनी अवार्ड-2017’ दिए गए है।
● उत्तर कोरिया ने चार बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित बैलेस्टिक मिसाइल लगभग 260 किलोमीटर की ऊंचाई तक गयी है।
● जबलपुर में नेशनल बटरफ्लाई ट्रायल डे पर 35 प्रजातियों की नई तितलीयां मिली।
● किचिन ब्रांड कंपनी एमएनसी एसईबी ने ने भारत में नया टेफाल ब्रांड लांच किया।
● टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और लेग स्पिनर रवीन्द्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से नंबर एक स्थान पर पहुंचे।
● जीन जुलिएन रोजर और होरिया टेकाउ ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
रोजर और टेकाउ ने खिताब के फाइनल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और पोलैंड के मार्सिन मटकोवस्की को हराया।
Facebook Comments