● पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का निधन ।
स्व. श्री राय 1989-91 तक भारत की नौवीं लोकसभा के अध्यक्ष रहे है।
● खुर्शीद अहमद गनेई को जम्मू-काश्मीर राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
● केरल राज्य सरकार ने बीस लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है।
● मलेशिया सरकार ने उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल को मलेशिया स्थित दूतावास से निष्कासित करने का प्रभावी आदेश जारी किया।
● भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने केंसर के उपचार की आयुर्वेदिक दवा की खोज की ।
इस पद्धिती से कीमोथैरेपी के हानिकारक दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलेगी।
● 16 वर्ष की नैना जयसवाल एशिया की सबसे कम उम्र की पोस्टग्रेजुएट बनी।
● नौसेना का सबसे विश्वसनीय युद्धपोतक जहाज आईएनएस विराट 30 वर्ष बाद भारतीय नौ सेना से हुआ रिटायर।
● एसबीआई बैंक ने जारी किया आदेश एटीएम द्वारा 5 ट्रांजेक्शन होंगें फ्री।हर अगले ट्रांजेक्शन पर लगेगा 10 रू शुल्क।
●भारतीय महिला हॉकी टीम ने चौथे टेस्ट मैच में बेलारुस को 2-1 से हराया।
Facebook Comments